भजन प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला शिखरजी, रामटेक एवं कुंडलपुर की यात्रा करने का मौका


ऐरा देवी महिला मंडल के सौजन्य से महावीर जिनालय परिसर में भक्ति एवं धार्मिक भजन/अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मेद शिखर की यात्रा के अलावा कुंडलपुर और रामटेक जैसे तीर्थक्षेत्रों की वंदना का सौभाग्य बतौर पुरस्कार प्राप्त हुआ। पहली बार एलईडी पर प्रदर्शित कर दर्शकों ने आयोजकों की जमकर सराहना की। प्रतियोगिता का संचालन आगम जैन और स्वस्ति मेहुल द्वारा किया गया जबकि एलईडी का प्रदर्शन सुगम जैन ने किया। इस अवसर पर निर्णायकों में संगीतकार प्रदीप जैन, संजीव बांझल, अजित सिंघई (धौलपुर) और अजय प्रधान (इंजीनियर) थे। स्कोरर लविश और अंजित जैन थे। प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों का चयन कर तीन ग्रुप गुरुभक्ति, गुरुछाया और गुरु समर्पण बताये। पहले स्थान पर निधि जैन, चंचल जैन और संगीता आंचल रही, जिन्हें सम्मेद शिखर की यात्रा करने का मौका मिला। इसी तरह दूसरे चंचल, आमोल, पीयूष बंसल और पल्लवी रहे, जिन्हें रामटेक की यात्रा करने का मौका मिला और तीसरे स्थान पर खुश्बू किलावनी, वष्रा निराला और मयंक आमोल रहे।


Comments

comments