राजगीर तिर्थ मे भगवान पारसनाथ की पाषाण प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया गया है।
प्रतिमा तोड़े जाने के बाद जैन श्वेतांबर धर्मशाला के प्रबंधक ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।पुलिस तहकीकात कर रही है।
बताया जा रहा है कि वैभव पहाड़ी पर स्थित राजगीरी तिर्थ के पारसनाथ मंदिर में घुस कर असामाजिक तत्वों ने पहले भगवान पारसनाथ कि प्रतिमाजी को उखाड़ कर बाहर लाये और फिर उसे तोड़ दिया..
बताते चलें कि जैन धर्म के तेइसवें तीर्थंकर भगवान् पार्श्वनाथ जो अपने 20 संतों के साथ यहाँ से मोक्ष गये थे
इस खबर को सकल जैन समाज में पहुचाये ताकि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो.