मंदिर में प्रवेश हेतु ड्रेस कोड का आग्रह, इससे जैन अल्पसंख्यों की पहचान बनेगी।


मध्य प्रदेश के सागर नगर स्थित 650 साल पुराने जैन मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। ड्रेस कोड में लड़कियों को जींस पहन कर मंदिर में प्रवेश करने मनाही होगी। दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश के समय सफेद और पीले रंग के वस्त्र पहनकर आने को कहा गया है। नगर के काकागंज स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए उक्त ड्रेस कोड जारी किया है। सदियों पुराने इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू हो जाने के बाद अब लड़कियां जींस पहनकर नहीं बल्कि सलवार-कुर्ती या साड़ी पहन कर प्रवेश कर सकेंगी।

नये ड्रेस कोड के संबंध में समिति ने मंदिर के बाहर सूचना लगाकर नये ड्रेस कोड के बारे में जानकारी दी गई है। सूचना के अनुसार वर्तमान में जैन अल्पसंख्यक है। श्वेत एवं पीले वस्त्रधारी व्यक्ति को देखने से ही लोग समझ जाएंगे कि यह जैन व्यक्ति है और मंदिर पूजा-अर्चना हेतु जा रहा है।  इस संबंध में समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा है कि ड्रेस कोड का पालन करने का कोई आदेश नहीं बल्कि आग्रह किया गया है।


Comments

comments