भोपाल के हबीवगंज स्थित जैन मंदिर ऐसा जिनालय बन गया है, जो समाज के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। आचार्यश्री विद्यासागर जी के नाम पर जिनालय में हथकरघा केंद्र में लगभग 10 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मात्र 2 माह के प्रतिशक्ष के उपरांत यह कार्य में दक्षता हासिल कर चुके हैं और चादर, तौलिया, शर्ट आदि बना रहे हैं। प्रशिक्षक ब्रह्मचारी सिद्धार्थ का दावा है कि एक वर्ष में ये यूरी तरह इस काम में दक्ष होकर अपना स्वयं का हथकरघा केंद्र खोल सकते हैं और लगभग 50 हजार रुपये मासिक की कमाई कर सकते हैं। स्थानीय महापौर आलोक शर्मा ने आासन दिया कि केंद्र के लिए जगह उपलब्ध कराएंगे।