12वीं के युवा टॉपर ने सब कुछ त्याग, भिक्षु बनने का फैसला किया


एक ओर बोर्ड के रिजल्ट के बाद युवा कैरियर और आगे के जीवन की योजनाएं बनाते हैं, वहीं गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 99.9 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले वर्शिल शाह ने इन सबको छोड़ अपने जीवन की एक अलग ही योजना बना डाली। 12वीं में अब्बल रहे अहमदाबाद निवासी 17 वर्षीय वर्शिल शाह ने विषयज्ञान को छोड़ जीवनज्ञान की तरफ स्वयं को मोढ़ भिक्षु बनने का फैसला कर लिया। वर्शिलय ने सांसारिक मोह, माया, राग, द्वेष से स्वयं को दूर रख धार्मिकता की राह पर चलने का पथ चुना। 17 वर्षीय वर्शिल शाह को 8 जून को एक समारोह में दीक्षा दी जाएगी। वर्शिल ने सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी साझा की कि सूरत में 8 जून को दीक्षा लेंगे साथ ही यह भी बताया कि 12वीं के नतीजे आने के दिन ही उन्होंने दीक्षा लेने का फैसला कर लिया था। बता दें कि वर्शिल और उनके परिवारीजन बिजली का बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं। उनके घर में टीवी, फ्रिज तक नहीं है। इसकी वजह बिजली उत्पाद में पानी में रहने वाले सूक्ष्म जीवों की मौत है और यह जैन धर्म के अहिंसामयी सिद्धात के विरुद्ध भी है।


Comments

comments