साढे तीन साल की बेटी को लॉकडाउन में घर बैठे अक्षर ज्ञान, भक्तामर पाठ, तीर्थंकरों के नाम कंठस्थ कराए


तलवाड़ा। कस्बे में पुलिस रोड निवासी निशांत जैन एवं गुंजन जैन की साढे तीन साल की बेटी लोरी जैन ने लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहकर अक्षर ज्ञान सहित भक्तामर पाठ, णमोकार मंत्र सहित 24 तीर्थंकरों के नाम भी कंठस्थ कर लिए। लोरी जैन केवल एक माह ही स्कूल जा पाई। इसके बाद लॉकडाउन के कारण स्कूल जाना बंद हो गया। निशांत जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों दुकानें बंद है। समय का सदुपयोग करने और परिवार के साथ अधिक से अधिक समय निकालने के लिए पत्नी गुंजन के साथ मिलकर घर पर ही हम दोनों ने बेटी को पढ़ना-लिखना सिखाया और अब घर बैठे ही साढे तीन साल की लाेरी को अक्षर ज्ञान हो चुका है। लोरी को गिनती, अक्षर ज्ञान साथ भक्तांबर पाठ, नमोकार मंत्र और 24 तीर्थंकरों के नाम भी कंठस्थ हो गए हैं।

                — अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी


Comments

comments