जैन मंदिर से चोरी कर निकल रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा, सामान बरामद


आगरा के रकाकबगंज स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर से शुक्रवार की रात चोरी की घटना घटित हुई। मंदिर से अष्टधातु की प्रतिमाएं एवं अन्य कीमती सामान लेकर चोर मंदिर से बाहर निकल गये किंतु यह प्रतिमा का चमत्कार है कि मंदिर से बाहर निकलते ही गश्त कर रहे सिपाहियों की नजर उन पर पड़ गयी। इसके बाद पुलिस ने प्रतिमाओं एवं अन्य सामान समेत चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर भाग जाने में सफल रहा। बालूगंज के बल्लभनगर स्थित ेतांबर जैन मंदिर के पास वाली धर्मशाला के रास्ते दरवाजे के ताले तोड़ चोर मंदिर तक पहुंचे। चोरों ने अष्टधातु की बेशकीमती प्रतिमाओं सहित अन्य सामान दो बोरों में भर लिया और प्रात: 04.00 बजे दोनों चोर मंदिर से निकल रहे थे तभी वहां तैनाम चीता मोबाइल के सिपाही सतेंद्र कुमार और सुखवीर सिंह पहुंच गये। उन्होंने दोनों से पूछा तो एक चोर बोरी छोड़कर भाग गया जबकि दूसरा पुलिसकर्मी के हत्थे चढ़ गया।

सूचना पाकर कुछ देर बाद थाने से अन्य फोर्स पहुंच गया और बोरियां खोली तो सन्न रह गये। चोर ने अपना नाम फारूख बताया और बताया कि रामलीला मैदान में बनी झुग्गियों में रहता है जबकि फरार हुए साथी का नाम फिराज बताया। सिटी एसपी सुशील ने कहा कि सिपाहियों की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई। फरार चोर की तलाश की जा रही है। बोरी से निकले सामान में पांच किलो की अष्टधातु की तीन प्रतिमाएं, अष्ट मंगल, एक किग्राका बीस स्थानक यंत्र, अखंड दीपक, चांदी की आरती, चांदी का मंगल दीपक, चांदी का पंखा, चंवर के अलावा पीतल एवं गिलट के कई बर्तन मिले साथ ही दानपात्र से निकाले गये रुपये 4632.00 भी मिले।


Comments

comments