ललितपुर के पाली थानाक्षेत्र के ग्राम दुधई में श्री दिगम्बर जैन मंदिर से रविवार प्रात: छत्र, चंवर आदि की चोरी की घटना को चोरों अंजाम दिया। ग्राम दुधई स्थित यह अतिप्राचीन मंदिर है। यहां प्राचीन मूर्तियां, मंदिर स्मारक बने हुए हैं। रविवार सुबह श्रद्धालुओं ने देखा कि मंदिर के ताले टूटे हैं और चांदी का छत्र सहित चंवर गायब हैं। सूचना मिलने पर जैन समिति ने पुलिस को सूचना दी साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा स्थल का निरीक्षर किया गया किंतु अभी तक पुलिस द्वारा मुकददमा दर्ज नहीं किया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है। समिति ने आरोप लगाया है कि यहां की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्भी द्वारा लापरवाही बरती जाती है, जिसके कारण ऐसी घटना घटित हुई। इससे पूर्व भी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। मंदिर सुरक्षा को लेकर जैन समाज में आक्रोश है। मंदिर तक जाने के लिए सड़क नहीं है। यहां बाबड़ी बनी है, जिससे भगवान का अभिषेक किया जाता है किंतु देखरेख के अभाव में उसकी भी स्थिति काफी खराब हो गयी है। पुरातत्व विभाग द्वारा ध्यान न दिये जाने के कारण मंदिर का अस्तित्व ही खतरे में है। समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार जैन ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है जबकि दुधई का मंदिर अति प्राचीन मंदिर है। समिति ने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर मंदिर तक सड़क एवं उसकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी।