बोरी जैन मंदिर में चोरी, दानपेटी की खाली किंतु मूर्तियां नहीं ले जा पाये।


राजस्थान के बांसवाड़ा के परतापुर बोरी जैन मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर दानपेटी से सारी नगदी निकाल दानपेटी को खाली कर दि किंतु गलीमत रही कि गर्भगृह में लगा स्टील का दरवाजा नहीं टूटने की वजह से वहां विराजित प्रतिमाएं नहीं ले जा सके। जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाले का ताला तोड़ने के बाद दूसरे दरवाजे को चौखट से पूरा निकाल मंदिर में प्रवेश किया। वहां रखी दानपेटी को तोड़ उसे खाली कर दिया किंतु गर्भगृह के स्टील के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया किंतु वे इसमें सफल नहीं हो सके और दानपेटी की नगदी लेकर भाग गये। मुकेश जैन ने बताया कि घटना के बाद बुधवार प्रात: दर्शन करने आये एक श्रद्धालु चंद्रकांत मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने समाजजनों को सूचित किया। इसके पश्चात गढ़ी थाना के पुलिस थाने सूचना दी गई। पुलिस थाने से आए एएसआई गोविंद सिंह ने मंदिर जाकर मौका-मुआयना कर पंचनामा तैयार किया। समाजजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी मंदिर में चोर तीन बार सेंध लगा चुके हैं।

 


Comments

comments