जैन मंदिर में तीसरी बार चोरी, चांदी के मुकुट, सोने के आभूषण एवं नकदी चोरी

रेवदर जैन मंदिर में चोरी करते चोर Photo: Eenadu India

सिरोही। भटाणा तहसील स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से चांदी का मुकुट और सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी की घटना घटित हुई। जानकारी के मुताबिक तहसील के श्री दिगम्बर जैन मंदिर से 2 किलो चांदी का मुकुट एवं 50 ग्राम सोने के आभूषणों सहित 5 हजार नगदी चोरी की घटना को गुरुवार प्रात: चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। इसी के साथ जैन मंदिर के पास खड़ी कार की डिग्गी की खोली किंतु उसमें कुछ नहीं मिला। चोरी की घटना की जैन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके बाद पास के ही अंबे माता मंदिर का ताला भी चोरों द्वारा तोड़ा गया किंतु वहां कोई कीमती सामान नहीं मिला।

बता दें कि इस मंदिर में चोरी ये तीसरी घटना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। जैन मंदिर के पुजारी बाबूलाल ने बताया कि गुरुवार सवेरे जब वह पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए मिले। चोरी की घटना से समाजीजन में रोष है और उन्होंने सिरोही पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौपा और तुरंत चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की।


Comments

comments