दिक्षार्थियों की भव्य रथयात्रा एवं अभिनन्दन समारोह 5 नव. को।


मुमुक्षु लोकेश गोलछा, निकिता बोहरा व ममता कटारिया की निकलेगी वर्षीदान रथयात्रा
बाड़मेर, 23 अक्टूम्बर। संसार के भौतिक चकाचैंध एवं मोह माया को छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर हो रहे, यौवनवय में जैन भगवती दीक्षा लेने जा रहे जगदलपुर(छ.ग.) निवासी मुमुक्षु लोकेश गोलछा, गुड़ामालानी निवासी निकिता बोहरा व चैन्नई निवासी ममता कटारिया का 5 नवम्बर, रविवार को बाड़मेर शहर में श्री सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा भव्य वर्षीदान रथयात्रा निकाली जायेगी।
श्री सुखसागर उपधान तप समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ व कपितल मालू ने बताया कि 5 नवम्बर को प्रातः 8 बजे आराधना भवन हमीरपुरा से दिक्षार्थियों की भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी जिसमें दिक्षार्थियों को रथ में बिठाकर शहर में भ्रमण करवाया जायेगा। दिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न सामग्रीयां वितरण की जायेगी। रथयात्रा शहर के विभिन्न राजमार्गाे से होते हुए पीरचंद हंजारीमल वडेरा भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां पर दिक्षार्थियों का अभिनंदन किया जायेगा।

छाजेड़ ने बताया कि मुमुक्षु लोकेश गोलछा की दीक्षा 15 नवम्बर को चैहटन नगर के समीप ढोक ग्राम स्थित लब्धिनिधान तीर्थ में आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के वरद्स्त से सम्पन्न होगी। मुमुक्षु निकिता बोहरा की दीक्षा 23 नवम्बर को गुड़ामालानी नगर में आचार्य जिनपीयूषसागर महाराज के वरद् हस्त से सम्पन्न होगी। निकिता बोहरा विचक्षण शिशु साध्वी सुरंजनाश्री का शिष्यत्व स्वीकार करेगी। मुमुक्षु ममता कटारिया दीक्षा 27 जनवरी 2018 को चैन्नई महानगर में आचार्य जिनपूर्णानंदसागर सूरीश्वर महाराज के वरद्हस्त से दीक्षित होगी, जो महŸारा मनोहरशिशु साध्वी तरूणाप्रभाश्री का शिष्यत्व स्वीकार करेगी।

  • चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़

Comments

comments