सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में मानस्तम्भ का शिलान्यास सम्पन्न


राजस्थान के टोंक नगर की श्री दिगम्बर जैन नसिया पुरानी टोंक में जैन संत सुधासागर जी महाराज के पावन सानिध्य में मानस्तम्भ का शिलान्यास समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय समाज सहित बाहर से आये श्रद्धालु भी शामिल थे। इस मौके पर कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक अजीत मेहता सहित कई अन्य नेता समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि श्रद्धा धर्म की सीढ़ी है, जिससे मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। सही मायने में श्रद्धा की आंखों से ही धर्म का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा बिना सिद्धि नहीं मिलजी। जहां तर्क है, वहां नर्क है और जहां समर्पण है, वहां स्वर्ग है।

उन्होंने आगे कहा कि धर्म और राजनीति दोनों की दिशाएं विपरीत हैं। राजनीति झूठ की बुनियाद पर वहीं धर्म का प्रसाद सत्य की नींव पर टिका है। उन्होंने राजनीति में तो धर्म आवश्यक बताया जबकि धर्म में राजनीति को अनुचित बताया। इसके बाद मानस्तम्भ सहित आचार्य विद्यासागर समागार भवन एवं मुनि सुधा सागर आहारशाला का उद्घाटन किया। शाम को शंका-समाधान के तहत श्रद्धालुओं की ओर से पूछे गये सवालों के जवाब मुनिश्री ने दिये। समारोह में आरआरएस के प्रांत प्रचारक शिवलहरी, एसपी प्रीति जैन, समापति लक्ष्मी जैन, प्रधान जगदीश गुर्जत, भाजपा जिलामंत्री बैणीप्रसाद जैन, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, नरेश बंसल, धर्मचंद्र जैन, चांदमल, राजेश, अरिहंत, पारसमल, मनाज, पवन आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Comments

comments