शिकोहपुर जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी, पुलिस की तत्परता से मूर्तियों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार।


गुड़गांव के शिकोहपुर स्थित पंच बालयति सिद्धांत तीर्थक्षेत्र मंदिर से लगभग एक वर्ष पूर्व मूर्तियां चोरी होने की घटना के बाद पुलिस ने एक वर्ष बाद 3 आरोपियों सहित मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दिसम्बर, 2014 की रात मंदिर का दरवाजा तोड़कर लगभग 46 मूर्तियों सहित, अन्य कीमती सामान की चोरी की घटना हुई थी। चोरी गई मूर्तियां और अन्य कीमती सामान की कीमत लगभग एक करोड़ से ज्यादा है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया था। आखिर एक साल बाद इसका खुलासा हो ही गया और मूर्तियों सहित अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया गया।  पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क के अनुसार चोरों को पकड़ने के लिए एक लाख इनाम की घोषित किया गया था। पकड़े गये बदमाशों में पश्चिम बंगाल के सागर चौधरी उर्फ जहांगीर, सईफूल के अलावा गाजियाबाद का इरशाद है।  पुलिस ने बताया कि अष्टधातु और चांदी के छत्र गाजियाबाद के एक कबाड़ी को बेचे गये थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तातर कर खरीदी गयी मूर्तियां और अन्य सामान बरामद कर लिया है।


Comments

comments