मुजफ्फरनगर। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी पटेलनगर का रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बैंडबाजों के साथ भगवान श्री जी की रथयात्रा निकाली गई।
शुक्रवार को अर्ह मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर महाराज व मुनि श्री 108 चंद्र सागर महाराज के सानिध्य में भगवान श्री का वार्षिक रथयात्रा महोत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीजी के रथ की बोली का कार्यक्रम हुआ। ख्वासी की बोली हंस कुमार, सारथी की बोली सतीश चंद जैन, कुबेर की बोली शीतल जैन के नाम छोड़ी गई। धर्म ध्वजारोहण संतोष जैन, अखिलेश जैन, व अविरल जैन, चित्र अनावरण प्रवीण जैन, राजेश जैन ने किया। महाआरती मंजरी जैन व ध्रुव जैन ने कराई। शास्त्र भेंट सुमन जैन व तारामणि जैन ने किया। अष्टद्रव्य पूजा मदन लाल जैन, विपिन जैन व विकास जैन ने कराई। मंच संचालन सुनील जैन ने किया।
रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर नई मंडी के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर पर आकर संपन्न हुई। श्रीजी की रथयात्रा कोरोना महामारी से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाली गई। अध्यक्ष प्रमोद जैन, विपिन जैन, दीपक जैन आदि का सहयोग रहा। रात्रि में डीपी कौशिक आर्ट ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।