Shri Sammed Shikhar Ji: झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को दी पर्वतराज की पवित्रता हेतु कार्यवाही की जानकारी


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, नई दिल्ली में आज 17 मार्च 2023 को विश्व जैन संगठन द्वारा सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता हेतु दायर याचिका की सुनवाई में आयोग द्वारा जारी नोटिस पर झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्तिथ हुए और केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा 5 जनवरी 2023 को झारखण्ड सरकार को जारी आदेश के सन्दर्भ में श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा कार्यवाही की जानकारी आयोग को दी।

संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन द्वारा केंद्र सरकार व झारखंड सरकार द्वारा पारसनाथ पर्वतराज के लिए जारी गजट पर अपना पक्ष रखा और पारसनाथ पर्वतराज से वृक्षारोपण के अभाव में निरंतर पत्थरों के दरकने और जंगल में गत दिनों से लगी भीषण आग से जीवों की हिंसा व अमूल्य पेड़ पौधों को नष्ट होने से तुरंत रोकने के लिए स्थायी हल निकालने के निवेदन के साथ भारतीय वायु सेना के बॉम्बी बकेट सुविधा वाले Mi17 हेलीकाप्टर से आग बुझाने का अनुरोध किया गया।  आयोग ने दोनों पक्षों को विस्तृत रूप से सुना और जबाब दाखिल करने हेतु आदेश दिये।


Comments

comments