सराको के राम – भक्ति विनांजलि विमोचन


ज्ञान सागर युवा संघ द्वारा प्रस्तुत सरकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागरजी महाराज के चरणों में समर्पित १५ भजनो की एक नयी भक्ति भजन एल्बम विश्व विख्यात जैन भजनो के सरताज “रुपेश जैन ” इंदौर के अद्भुत शब्दों से सजी अनुपम प्रस्तुति “सराकों के राम” का विमोचन आचार्यश्री के ३०वे चातुर्मास कलश स्थापना दिनांक ७ जुलाई को बाल ब्रम्चारी जय निशांत भैयाजी , ब्रम्चारणी अनीता दीदी एव आचार्य श्री के हनुमान सम सेवक श्री योगेश जी जैन , श्री अनिल कुमार जी जैन (अनिल हौजरी) , श्री राकेश कुमार जी जैन (शान्ति मौहल्ला) , श्री हंसकुमार जी जैन (मेरठ) श्री सुनील जी जैन (बाहुबली एन्क्लेव) ने गुरचरणो में किया गया।

इस एल्बम के सभी भजन सबसे पहले आपको ज्ञानसागरजी एप्प पर उपलब्ध कराये गए है जंहा से आप निशुल्क इन्हे अपने फ़ोन मैं डाउनलोड कर सकेंगे. आज ही अपने एंड्राइड फ़ोन के प्लेस्टोरे मैं जाके ज्ञानगरजी एप्प डाउनलोड करे , जिन लोगो के फ़ोन मैं ये एप्लीकेशन मौजूद है वह अपने परिचितों एँव अन्य लोगो को डाउनलोड करवाए ताकि वह भी इन भजनो का आनंद ले सके।


Comments

comments