जय जिनेंद्र,
धर्मप्रेमी बंधुओं माता बहिनो :-
परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 गुप्तिसागर जी महाराज के मंगल आर्शीवाद से श्री सम्मेद शिखर जी की पाँचवी यात्रा इस बार 2151 श्रदालुयो के साथ दिनांक 9 नवम्बर से 13 नवम्बर 2017 तक तीन रेलवे ट्रेनों व फ़्लाइट से जा रही है ।
इस यात्रा का टिकट वितरण समारोह दिनांक 22-10-17 रविवार कसुबह ११ बजे से B-2 बैंक्वेट ब्रिटेनीया चौक रिंग रोड दिल्ली में किया जाएगा आप अपनी टिकिटस आकर अवस्य ले ले इसके बाद में आपको टिकट नहीं मिलेगी कार्यक्रम के पश्चात स्वरुचि भोजन का इंतज़ाम भी है।
विशेष :- सम्मेद शिखर जी मे 12 नवम्बर 2017 की रात्रि में ठीक 10 बजे 111 पुरस्कार भी निकाले जाएंगे । कूपन के माध्यम से – जिसकी सहयोग राशि मात्र ₹ 500/- रखी गई है।
इस कूपन को आप सभी ले सकते है यह जरूरी नही है कि आप यात्रा में जा रहे है । यह सभी के लिये उपलब्ध है। आप से अनुरोध है कि आप एक बार कूपन जरूर ले
प्रथम पुरस्कार – एक गाडी
DATSON AC POWER STR.
दूसरा पुरस्कार- TVS SCOOTY
तीसरा पुरस्कार – एक एयर कंडीशन
चौथा पुरस्कार- LED TV,
पाँचवा पुरस्कार – ऐपल मोबाइल,
छठा पुरस्कार – फ़्रीज़,
सातवाँ पुरस्कार – माइक्रोवेव
आठवाँ पुरस्कार – १०० ग्राम चाँदी का सिक्का,
नवमा पुरस्कार – ५० ग्राम चाँदी का सिक्का
दसवां पुरस्कार – २० ग्राम का चाँदी का सिक्का
ग्यारहवा पुरस्कार – 20 ग्राम चाँदी का सिक्का
एवं
शेष 100 पुरस्कार :- पाँच ग्राम शुद्ध चाँदी के सिक्का( संत शिरोमणि आचार्य श्री विध्यासागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष में।
यह होगी एतिहासिक यात्रा कैसे होगी नीचे पढ़ें :-
? दिनांक 9 नवम्बर की रात्रि में ठीक 7:40 पर यह यात्रा आनंद विहार स्टेशन से बैंड बाज़ों, नफ़ीरी ताशे, सजी हुई ट्रेन होगी, ट्रेन में सभी कोच में केवल जैन धर्म के भजन चलेंगे और होंगे आप और हम।
? सभी कोच में होंगे दो दो संघपति जो आपकी किसी भी तकलीफ़ को दूर करेंगे 2 मिनीट में।
? 10 नवम्बर को सुबह का नाशता / भोजन आपको सभी ट्रेन में धर्मांनुरागी श्रीमती उषा जी परिवार (एस एस मेटल्स द्वारा) सौजन्य से दिया जाएगा।
? आपको रहने की सुन्दर व्यवस्था हमने तेरापंथी धर्मशाला के केवल नये वाले 80 AC कमरें, मोदी भवन पूरा, कुन्द कुन्द, पूरा उत्तर प्रदेश भवन, पूरी निहारिका व शाश्वत भवन फ़ाइव स्टार व्यवस्था की गई है।
? 10 नवम्बर की भजन संध्या सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री प्रसन कुमार ( जबलपुर ) द्धारा होगी।
? 11 नवम्बर की सुबह ठीक 3:00 बजे सामूहिक वंदना पहाड़ की होगी व 24 टीम बनाई जाएगी जो सभी टोंको पर चरणों का मज्जन एव प्रक्षाल करेंगीं।
? हम सब का फर्ज है कि हम शाश्वत भूमि, पर्वत पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं की जाए।
? सभी श्रधालुओ के लिये पूजन सामग्री की किट की वयवस्था श्री नरेंद्र कुमार जी जैन- ग़ाज़ियाबाद (जैन ट्रांस्पोर्ट ग़ाज़ीपुर ) की और से की गई है।
? 11 नवम्बर की शाम की आरती व भजन संध्या यात्रियों में जो भी बच्चें, बड़े भजन गाना चाहे उनके द्वारा किया जाएगा एवं “कौन बनेगा धर्म श्रेष्ठी” का भी आयोजन होगा उसमें टोकन द्वारा १० लोगों का नाम निकाला जाएगा उन्हें KBC की जैसे धार्मिक प्रश्न पंडित जी द्वारा पूँछे जायेंगे । पहला पड़ाव पाँच प्रश्नों के बाद 100 ग्राम चाँदी का सिक्का, दूसरा पड़ाव पर 200 ग्राम चाँदी का सिक्का और 10 प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विजेता को 500 ग्राम चाँदी का शुद्ध सिक्का दिया जायेगा।
? 12 नवम्बर को दोपहर को विधान का आयोजन होगा एवँ रात्रि में भजन संध्या संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोतस्व पर बोलीवुड सिंगर ख़ुशबू जैन मुंबई द्वारा की जायेगी।
? 12 नवम्बर 2017 को सुबह निहारिका से बीस पंथी तक शाकाहार जुलूस निकाला जाएगा।
यात्रा संयोजक:-
पवन जैन गोधा अरिहंत ट्रांस्पोर्ट
विजय जैन चाँदीवाले,
ज़िनराज डालमिया,
राजीव जैन राणा प्रताप बाग़।
अजय जैन शक्ति नगर।