खनियाधाना – धर्मनगरी खनियाधना में श्री १००८ पार्श्वनाथ दिग्मबर जैन बड़ा जी मे विराजमान गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य प्रखर वक्ता श्रमण मुनि श्री 108 विशोक सागर जी श्रवण मुनि श्री 108 विधेय सागर जी महाराज जी के सान्निध्य मे श्री सम्मेद शिखर विधान का आयोजन बडी ही भक्ति भाव से संगीत के स्वर लहरियो मे प्रारम्भ हो गया है। ध्वजा रोहण करने का सौभाग्य अशोकनगर के श्रावक श्री सुनील कुमार जी मोरीवालो को प्राप्त हुआ ।
विशेष पूजाअर्चना की नन्हेलाल प्रदीप कुमार राजेश कुमार छोटी बामोर बालो ने की कुवेर इन्द्र,ईशानइन्द्र, महेन्द्र इन्द्र, एंव सनत कुमार इन्द्र, सहित महायज्ञ नायक वने चौधरी परिवार कुन्दनलाल मनोज कुमार ,समस्त परिवार को भरतसुमन कल्ले देदामूरी एंव मुख्य कलश की स्थापना मुहासा परिवार को मिला एंव दीप स्थापना ममता साव राजीव साव परिवार को प्राप्त हुआ।
शान्तिधारा श्री विरेन्द्र कुमार मोदी तथा अन्य भक्तो ने इन्द्र वनकर अभिषेक किया।
स्वप्निल जैन (लकी) खनियॉधाना जिला शिवपुरी