संत समाज के अग्रदू्त है, शिवसेना की टिप्पणी को बताया अपमानजनक


मुम्बई, समाज को सही दिशा-निर्देशित करने की सबसे पहली जिम्मेदारी धर्मगुरुओं की है और समाज को अपने मताधिकार अधिकार के प्रति जागरूक कर जैन मुनि नयपद्म सागर महाराज ने वंदनीय कार्य किया है। ये बात मुम्बई बीजेपी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने जैन मुनि के प्रति अनुचित टिप्पणी करने वाले शिवसेना नेता के संबंध में कही। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक नेता और सामाजिक चेतना के अग्रदूत होते हैं और शिवसेना ने उन पर धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है, जबकि वास्तव में नयपदम सागर ने सामाजिक चेतना जगाने का काम किया है, जिसकी वर्तमान में समाज को जरूरत है। लोढ़ा ने आगे कहा कि सभी राजनीतिज्ञ हमेशा से साधु-संतों एवं धार्मिक नेताओं का सम्मान करते रहे हैं। इसलिए शिवसेना द्वारा नयपद्म सागर महाराज को राजकीय गुंडा कहना देश की राजनीति के सिद्धातों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि धर्म सदा राजनीति से ऊपर रहा है। इसलिए सभी राजनीतिक दल धार्मिक नेताआं को उच्च मानकर उन्हें पूरा सम्मान देते रहे हैं। उन्होंने जैन मुनि के लिए शिवसेना द्वारा की गई इस टिप्पणी को मीरा भायंदर में भाजपा को मिली शानदार जीत एवं शिवसेना को मिली करारी हाल से उपजी बौखलाहट बताया है।


Comments

comments