देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय अभियांत्रिकी सेवा (आईईएस) में शिवपुरी के निमत जैन ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर अपने शहर का नाम रोशन किया है। शिवपुरी के विवेकानंद कालोनी निवासी निमत आईआईटी, गुवाहाटी से सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं और वर्ष 2015 में इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर वे दिल्ली में रहकर दिल्ली में रहकर आईईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
निमत जैन बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। निमत ने 10वी में भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अपनी सफलता के बारे में निमत ने कहा कि यदि कोई भी युवा कुछ ठान ले तो वह हर सफलता को हासिल कर सकता है। निमत ने बताया कि वह प्रतिदिन 15 घंटे तक पढ़ाई करते थे, इस दौरान न तो दोस्तों से ज्यादा मिले और न ही रिश्तेदारों से। एक उल्लेखनीय बात निमत ने बतायी जो सभी को ध्यान रखनी चाहिए कि पढ़ाई के दौरान स्टेंर्डड बुक्त से ही पढ़ाई करें और मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें।