प्लाज्मा ना मिलने से गई मेरठ के प्रतिष्ठित व्यापारी की जान


मेरठ के प्रमुख जैना ज्वैलर्स के मालिक नवीन जैन वेस्ट यूपी के बड़े सर्राफा कारोबारियों में शुमार थे। उन्हें वसुंधरा गाजियाबाद में भर्ती कराया गया था। नवीन जैन के भाई अतुल जैन ने एक दिन पहले वीडियो जारी कर लोगों से उन्हें कोरोना से बचाने की अपील की थी।
नवीन जैन के बेटे रोहित जैन, अंकुर जैन और वर्द्धमान जैन ने व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज के जरिए नवीन जैन के लिए ब्लड ग्रुप बी पॉजेटिव प्लाज्मा की जरूरत बताते हुए अपील की थी। पूरे परिवार के साथ ही संबंधियों ने इसके लिए भरसक कोशिशें की। तमाम कवायद प्लाज्मा के लिए की गई, लेकिन कोई ऐसा कोरोना योद्धा नहीं मिला। जो नवीन जैन के लिए ब्लड ग्रुप बी पॉजेटिव प्लाज्मा डोनेट कर देता। कोरोना योद्धा ब्लड ग्रुप बी पॉजेटिव प्लाज्मा डोनर की तलाश और मार्मिक अपील के बीच ही नवीन जैन का निधन हो गया। गाजियाबाद की सुभद्रा कालोनी के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनका परिवार रेलवे रोड न्यू प्रेमपुरी कालोनी में रहता है। प्लाज्मा मिल जाता तो ज्वैलर्स नवीन जैन की जान बचाई जा सकती थी।


Comments

comments