गन्नौर नगर में जैन मुनि सौरभ सागर जी का मंगल प्रवेश बड़ी धूमधाम के साथ सोमवार को हुआ। गन्नौर पहुंचने पर श्रावकों ने मुनिश्री का भव्य स्वागत किया। जैन गली स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर धर्मशाला में एक विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि अभी जो आप प्रदूषण देख रहे हैं, यह बाहरी है। यह प्रदूषण तन को नुकसान पहुंचाता है किंतु मानसिक प्रदूषण तो वर्तमान और भविष्य दोनों को बर्बाद कर देता है।
मानसिक प्रदूषण को दूर करने के लिए धर्म ही एक मात्र साधन है। प्रधान आनंद जैन ने कहा कि यह सौभाग्यशाली क्षण है कि हम संतों के शात सत्य के संदेश को सुनकर मलिन आत्मा को पावन कर रहे हैं। संत हमें धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे हैं। इसको जीवन में आत्मसात करना है ताकि सामाजिक कुरीतियां दूर हों और आपसी भाईचारा बढ़े। धर्मसमा में उपस्थित श्रद्धालुओं सहित दिल्ली से आये अनिल जैन, बबीता जैन, त्रिशला जैन, सचिन जैन, मनीषा जैन आदि ने भी मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।