हिसार में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां युद्धस्तर पर


हिसार। श्री 1008 श्रीमज्जिनेंद्र मल्लिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा, गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का 7 दिनी भव्य समारोह गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिनध्य में दिनांक 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक पुराना गर्वमेंट कॉलेज मैदान में होने जा रहा है। पंचकल्याणक एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव के लिए गणाचार्य विरागसागर जी महाराज ससंघ लाल मंदिर दिल्ली से 3 नवम्बर को हिसार के लिए विहार करेंगे।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के सम्पूर्ण 7 दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 9 नवम्बर को ध्वजारोहण के साथ होगी और गर्भ कल्याणक (पूर्व रूप) की विभिन्न कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न होंगे। दिनांक 10 नवम्बर को गर्भ कल्याणक ( उत्तर क्रियाएं) पूरे विधि-विधान से पूरी की जाएंगी तथा रात्रि में महाराज कुंभ का सरबार, राज्य व्यवस्था, स्वपनों का फलादेश, माता की सेवा सहित छप्पन कुमारियों द्वारा भेंट का मंचन होगा। दिनांक 11 नवम्बर को भगवान का जन्म कल्याणक बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा, जिसमें 1008 कलशों द्वारा से अभिषेक आदि की क्रियाएं सम्पन्न होंगी ततपश्चात रात्रि में मल्लिकुमार का पालना एवं बाल क्रीडाओं का मंचन होगा।

दिनांक 12 नवम्बर को तप कल्याणक एवं पूर्वा 11.00 बजे महाराज कुंभ का दरबार, युवराज्याभिषक, मल्लिकुमार की बारात एवं रात्रि में कंठस्त कला केंद्र दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिनांक 13 नवम्बर को तप कल्याणक एवं ज्ञान कल्याणक की क्रियाएं सम्पन्न होंगी, जिसमें राजकुमार का दरबार, वैराग्य, दीक्षावन प्रस्थान, लौकांतिक देवों द्वारा स्तुति, दीक्षा पालकी का वन गमन, संस्करारोपन आदि की क्रियाएं सम्पन्न होगी तथा रात्रि में कंठस्त कला केंद्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। दिनांक 14 नवम्बर को ज्ञान कल्याणक को प्रात: नित्य पूजा, मुनिराज का प्रथम आहार, मंत्राराधना, तिलकदान, मुखोदघाटन, प्राण प्रतिष्ठा, सूरी मंत्र आदि के बाद समवसरण रचना के साथ गणाचार्य विरागसागर जी महाराज का उद्बोधन एवं ज्ञान कल्याणक पूजा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

दिनांक 15 नवम्बर को मोक्ष कल्याणक महोत्सव में नित्य पूजा, निर्वाण प्राप्ति, गुणोरोपण, निर्वाण कल्याणक की पूजा एवं शांति हवन के साथ नवीन वेदी में विम्ब स्थापन, कलशारोहण, ध्वजारोहण तत्पश्चात हवन किया जाएगा। इस पूरे 7 दिनी भव्य समारोह में श्री दिगम्बर जैन छोटा मंदिर सभा (रजि.) एवं सकल दिगम्बर जैन समाज आपको सादर आमंत्रित करता है।


Comments

comments