मध्य प्रदेश का जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा ट्रस्ट और जैन समाज के लोगों में खासा उत्साह है, वे जोर-शोर से आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य एवं शंका-समाधान के प्रणोता मुनिश्री प्रमाण सागर जी एवं मुनिश्री विराट सागर जी के चातुर्मास की तैयारियों में लगे हुए हैं। ज्ञात हो कि जैन मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं मुनि श्री विराट सागर जी सिद्धक्षेत्र बावनगजा में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश कर चुके हैं। श्री बावनगजा में उल्लास का माहौल है।
इस दौरान दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए वृहत स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं मुनि श्री विराट सागर जी महाराज का चातुर्मास 14 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालुगण बावनगजा पहुंचेंगे। गुरुवार को मुनि श्री ने ट्रस्ट के अधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। ट्रस्ट के प्रबंधनक ने बताया कि सिद्धक्षेत्र की धर्मशाला में कई लोगों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा शहर के तीन मांगलिक भवन और दो होटलों में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।