मेरठ, वेस्टर्न-कचहरी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में राष्ट्रीय संत जैन मुनिश्री तरुण सागर जी ने धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या की मुख्य वजह बढ़ती जनसंख्या का होना है। उन्होंने इस गंभीर समस्या पर गहरी चिंता जताई और कहा कि देश में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधा से उस व्यक्ति को वंचित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या, शिक्षा व्यवस्था एवं बेरोजगारी की विकट समस्या पर सरकार को चेताया। उन्होंने जनसंख्या जैसी गंभीर समस्या को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी धर्म के व्यक्ति को दो से अधिक बच्चे होने पर सरकार से मिलने वाली सरकारी सभी सुविधाओं को समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी फिलाफत या रोकथाम करने वाले व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार समाप्त कर देना चाहिए। विधान सभा चुनाव के बारे में मुनिश्री ने कहा कि जो असमाजिक तत्व जनता को भ्रमित कर विधानसभा पहुंच जाते हैं उन्हें जनता को रोकना चाहिए एवं जनता को अपने मत का उपयोग सोच-समझ कर करना चाहिए क्योंकि ऐसे ही लोग देश के विकास में रोड़ा बन जाते हैं।