सूरत नगर की नेशनल स्तर पर जिमनास्टिक खेल चुकी पूजा शाह अपने परिवारीजनों को छोड़ दीक्षा लेंगी। नगर के किरीटभाई शाह के परिवार में पत्नी कश्मीरा शाह, बेटा और बेटी पूजा शाह रहते हैं। पूजा शाह अपने मां-बाप की सबसे बड़ी और लाडली बेटी हैं।
सूरत के हीरा व्यापारी की 22 वर्षीय बेटी अपने परिवारीजन, मोह-माया, वैभव और विलासितापूर्ण जीवन को त्याग कर जैन परंपरा के अनुसार फरवरी, 2019 में दीक्षा ग्रहण करेंगी। बता दें कि पूजा शाह ने कॉमर्स से स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल की है और नेशनल लेबल पर जिमनास्टिक खेल में भाग ले चुकी हैं। पूजा के इस फैसले से उनके पिता खुश हैं क्योंकि उन्होंने बेटी को मनमर्जी से अपना रास्ता चुनने को कहा था।