सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नखासा बाजार स्थित टोली चौधरीयान में आज सुबह बारिश के दौरान अचानक जैन मंदिर के ऊपर आकाशी बिजली गिरने से मंदिर के गुम्बद व दीवारों में दरार आ गई जिससे आसपास के लोग सहम गए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नखासा बाजार स्थित टोली चौधरीयान में स्थित मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज हुई तो श्रद्धालु सहम गए। कुछ देर बाद उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि मालूम हुआ कि तेज आवाज के साथ मंदिर की गुम्बद पर आकाशीय बिजली गिरी है जिससे मंदिर पर लगी मार्बल की सीटें भी चारों ओर बिखर गई। इस कारण श्रद्धालु दर्शन कर बाहर निकले तो मालूम हुआ कि शिखर पर बिजली गिरने के बाद व फिसलकर मकानों के ऊपर भी गिरी जिससे आसपास के मकानों को भी नुकसान हुआ।
भगवान नेमीनाथ की वेदी के अंदर से निकलकर बिजली बराबर के हॉल से निकली। इस दौरान सभी के घरों में लगातार करंट आया तथा आसपास के मकानों में बिजली के उपकरण भी फुंक गए जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिखर को काफ़ी नुक़सान हुआ है।