प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जैन धर्म के अनुयायियों को पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन पर शुभकामनाएं दी। यह जैन धर्म का मुख्य पर्व है और एकता तथा सद्भाव का संदेश देता है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मिच्चामई दुक्कादम। आशा है कि क्षमा और करुणा की भावना हमारे समाज में एकता तथा सद्भाव की भावना को बढ़ाए।”
पर्यूषण पर्व सात दिनों तक मनाया जाता है और इसका समापन संवत्सरी पर्व पर होता है। मिच्चामई दुक्कादम प्राकृत भाषा का एक प्राचीन मुहावरा है, जिसे किसी दुर्भावना या बुरे कर्म की माफी मांगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।