दिल्ली वालों ने मनाया Acharya Vidyasagar जी का संयम स्वर्ण महोत्सव।


दिल्ली। रविवार 15 अप्रैल 2018, शाहदरा  सीबीडी ग्राउंड करकरडूमा में बड़े ही धूमधाम के साथ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का संयम स्वर्ण महोत्सव मनाया गया। जहां महाराज श्री के महकते पांच पुष्प मुनि श्री प्रणम्य सागर जी, मुनि श्री चन्द्र सागर जी, मुनि श्री वीर सागर जी, मुनि श्री विशाल सागर जी और मुनि श्री धवल सागर जी के दर्शनों का सौभाग्य व उनकी मधुर वाणी को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें सभी महाराज श्री ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन में घटित छोटी-छोटी घटनाओं का सुंदर वर्णन किया तथा लोगों को उनके जीवन से कुछ ना कुछ सीख लेने की शिक्षा भी दी।

मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढाई, धर्म ध्वजारोहण श्री अशोक जी पाटनी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला जी पाटनी के कर कमलों द्वारा पूर्ण की गई तथा चित्र अनावरण, दीप प्रज्जलन, मुनि राजों के पाद प्रक्षालन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विशेष उपस्थिति के रूप में महाराज श्री के ग्रहस्थ जीवन के बड़े भाई श्री महावीर जैन जी का तिलक व माला पहनाकर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। मंच का संचालन मध्य प्रदेश से आये हुए बा. ब्र. श्री प्रदीप भैया जी द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया।

 

छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं द्वारा नृत्य करके बड़े ही भक्ति भाव के साथ आचार्य श्री की सुंदर मनमोहक पूजा संपन्न की गई। देश के कई अन्य शहरों जैसे मुंबई, जयपुर, भीलवाडा, कोटा, किशनगढ़, सूरत से आए गुरुवर के भक्तों ने संयम स्वर्ण महोत्सव की शोभा बढाई।

कार्यक्रम का आयोजन संयम स्वर्ण महोत्सव समिति दिल्ली, सकल दिगंबर जैन समाज दिल्ली, श्री सुधा-प्रमाण प्रभावना संघ दिल्ली, जैन अपनापन फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए वहां वात्सल्य भोजन की व्यवस्था कमेटी द्वारा कराई गई थी।


Comments

comments