पटना। ब्रहम्चर्य व्रत के अडिग साधक महान् जैन संत महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी जी का निर्वाण दिवस पर आज तिथि पौष शुक्ल पंचमी को जैन श्रद्धालुओ द्वारा भक्तिभाव के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर अडिग शीलव्रतधारी सुदर्शन स्वामी जी की शोभायात्रा प्राचीन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (झाउगंज) पटना सिटी से पूर्वाहन में हाथी-घोड़े, बैंड-बाजो के साथ रथयात्रा प्रारंभ हुआ।
इस भव्य शोभायात्रा में जैन समाज के महिलाएँ, पुरूष, बच्चे केशरिया रंग में रंगे वस्त्र धारण कर भजन-कीर्तन करते चल रहे थे, इस बीच भजनमंडली के मधुर स्वरों ने सभी श्रद्धालुओ को खूब झूमाया।
पाटलिपुत्र की नगरी पटना सिटी के जिस मार्ग से रथ पर विराजमान महान जैन संत की प्रतिमा गुजरे वो सभी समस्त मार्ग धार्मिक वातावरण से तृप्त हो रहा था सहित धार्मिक नारों एवं भजनों से गुंजायमान हुआ।
फूल-मालाओ से सुसज्जित सुदर्शन स्वामी की प्रतिमा से आलोकित, आकर्षक रथ को देखने के लिए पुरा जनसैलाब उमड़ पड़ा, रथयात्रा की इस अद्भुत, अलौकिक दृश्य की छटा देखती ही बन रही थी।
शोभायात्रा अशोक राजपथ के चौक, मच्छरहट्टा, खांजेकला, पश्चिम दरवाजा, होते हुए सुदर्शन पथ स्थित कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र (गुलजारबाग) पहुँची।
रथयात्रा के आगे-आगे श्रद्धालु जैन श्लोकों का बैनर, शांतिपताका, बाहर से आई भजन मंडली द्वारा धार्मिक भजन एवं श्री मति मंजू जैन के नेतृत्व में भजन गाते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा सैंकड़ो श्रद्धालुओ के नेतृत्व में काफी भव्य रूप से निकाला गया एवं इसमें क्षमा और करूणा की प्रतिमूर्ति संत-सुदर्शन स्वामी के उपदेशों बैनर तले जनप्रतिनिधि का ध्यान सहज आकृष्ट कर रहे थे।
रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओ ने रथयात्रा का श्रद्धापूर्वक पुष्प वृष्टि, मंगल आरती कर स्वागत किया।
कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र स्थित महामुनि की निर्वाण भूमि कमल सरोवर के बीच दिगम्बर जैन मंदिर में चरण पादुका पर भगवान की पूजा-अर्चना, 108 कलशाभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात भव्य निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
इसके उपरांत दिगम्बर जैन मंदिर में 1008 दीपो से सामूहिक महामंगल आरती की गई।
इस आयोजन को लेकर सकल पटना जैन समाज और श्री बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी की तैयारी जोड़ो पर थी और यह भव्य कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।
इस मौके पर बिहार, झारखंड , उत्तर प्रदेश आदि राज्यो से भी लोग पधारे, पटना जैन समिति के अध्यक्ष शांति लाल सेठी, महामंत्री अशोक काशलीवाल, विजय काशलीवाल, सहायक मंत्री प्रदीप छावड़ा, प्रचार मंत्री वीरेन्द्र जैन, एम0 पी0 जैन, कोषाध्यक्ष संजय पहाड़िया, धीरज सेठी, सुरेन्द्र गंगवाल, अभिषेक जैन, सहित स्थानीय कमलदह सिद्ध क्षेत्र के प्रभारी प्रबंधक संजीव कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, प्रवीण जैन, विपिन जैन, सवि जैन, सौरभ जैन, रवि जैन, नीतु जैन, मनोज जैन, खुशी जैन सहित भारी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए।
- प्रवीण जैन