श्रुत पंचमी पर होगी, नगर के जिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना


छिंदवाड़ा जैन समाज, दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वाधान में द्वारा ज्येष्ठ सुदी पंचमी का दिन श्रुत पंचमी के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसमें नगर के जिन मंदिरों में सुबह से विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और जिनवाणी चल समारोह निकाला जाएगा, जो मैन रोड, बड़ा जैन मंदिर चूना गली, तारण तरण चैत्यालय छोटा बाजार, पहाड़े मेडिकल से बुधवारी भ्रमण कर वापस जिनालय पहुंचेगा। यहां पहुंचकर जिनवाणी को विराजित कर सामूहिक पूजा की जाएगी। अहिंसा स्थली गोलगंज में भगवान आदिनाथ जिनालय में प्रात: 06.45 बजे जिनबिम्ब प्रक्षालन के बाद सामूहिक देव शास्त्र और गुरु पूजन किया जाएगा।

श्रुत स्कंध जिनवाणी माता की भी पूजा की जाएगी। कार्यक्रम में जैन दर्शन विद्धान डा. उत्तमचंद्र जैन, पंडित अभय कुमार शास्त्री के अलावा दिल्ली के पंडा वीरसागर जी एवं मेरठ के पंडित मनीष मौजूद रहेंगे। मंडल और फेडरेशन के धन्यकुमार सिंघई. शांतिकुमार पाटनी, विजय कौशल, मोतीलाल जैन, अशोक वैभव, सुरेंद्र जैन, प्रमोद पाटनी, जिनेंद्र जैन, प्रकाश अहिंसा, ऋषभ शास्त्री, डा. विवेक जैन, वर्धमान जैन एवं सचिन जैन ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।


Comments

comments