राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 75वें बलिदान दिवस पर “गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति” तीस जनवरी मार्ग नई दिल्ली में “सर्वधर्म प्रार्थना” एवं “भक्ति संगीत” का आयोजन किया। इस सभा में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, गाँधी स्मृति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी, गाँधी जी की पोती तारा गाँधी जी एवं सभी विशिष्ट जनों ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।
“सर्वधर्म प्रार्थना” में विश्व शांति की भावना से “जैन प्रार्थना” के अंतर्गत डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा “जय ऋषभदेव – जय महावीर” का उद्घोष हुआ तथा “महावीराष्टक स्तोत्र” पूरे वातावरण में गूँज गया। गांधी जी की स्मृति में आयोजित संगीतमय भावांजलि,सर्वधर्म प्रार्थना एवं भक्ति संगीत का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी के विभिन्न चैनल के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुँचा।
सर्वधर्म प्रार्थना एवं सुविख्यात गायक पद्मभूषण श्री उदित नारायण के सुमधुर भक्ति संगीत एवं बच्चों के समूह गान के पश्चात् माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उपराष्ट्रपति श्री उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने सभी धर्म के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया तथा सभी की कुशलता की कामना व्यक्त की। धर्म गुरुओं ने भी प्रधानमंत्री जी की सकुशलता की भावना को अभिव्यक्त करते हुए उनका अभिवादन किया।
अभिवादन के क्रम में जब माननीय प्रधानमंत्री जी से डॉ. इन्दु जैन ने “णमो जिणाणं” “जय जिनेन्द्र” करके अभिवादन किया तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी सहर्ष अभिवादन स्वीकार किया।
ज्ञातव्य है कि विगत कई वर्षों से भारत में आयोजित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव “जैन धर्म” का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। गुरुओं और माता-पिता के आशीर्वाद से, आप अपने विशेष कार्यों के लिए कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं हैं। आप निरंतर राष्ट्रसेवा, जैनदर्शन,जीवन मूल्य, प्राकृत, संस्कृत, हिन्दी भाषा और शाकाहार के प्रचार-प्रसार में पूर्णत: समर्पित रहतीं हैं।
गाँधी स्मृति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी द्वारा खादी का अंगवस्त्र भेंट करके सभी धर्म प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस सभा में महात्मा गांधी जी की पोती तारा गाँधी जी, उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी, पद्मश्री उदित नारायण जी आदि कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. इन्दु द्वारा प्रस्तुत “महावीराष्टक स्तोत्र” की प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गाँधी स्मृति दर्शन समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी एवं प्रभारी निदेशक श्री अजय नारायण झा जी के कुशल नेतृत्त्व में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन आकाशवाणी के जैनेन्द्र जी ने किया।
गाँधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में “सर्वधर्म प्रार्थना सभा” के अंतर्गत जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी, बहाई, यहूदी,मुस्लिम,सिक्ख, हिन्दु सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने बापू को नमन करते हुए “विश्व शांति” की भावना से प्रार्थनाएं कीं। श्री सुधांशु बहुगुणा के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने, नैतिक गीत, भजन आदि के समूह गान से हर मन को जीत लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम बहुत सादगी पूर्वक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। महात्मा गांधी जी कहते थे कि “अहिंसा की ओर पहला कदम यह है कि हम अपने दैनिक जीवन तथा आपस में सच्चाई, विनम्रता, सहिष्णुता तथा प्रेमपूर्ण दयाभाव का समावेश करें ।” डॉ. इन्दु जैन भी विभिन्न माध्यमों से शाकाहार का प्रचार-प्रसार और जन-जन के मन में अहिंसा, मैत्री, करुणा की भावना को जागृत करने का प्रयास निरंतर करतीं रहतीं हैं । भारत का प्रत्येक नागरिक यदि मन में करुणा की भावना धारण करते हुए अहिंसामय जीवन जीने, शाकाहार अपनाने का संकल्प ले तो बापू के लिए, ये उनकी सच्ची भावांजलि होगी।