Nawada Jain Temple – मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश व स्वर्ण ध्वज स्थापित

nawada jain temple

Nawada Jain Temple – अहिंसा एवं शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गुणावां जी Digambar Jain सिद्ध क्षेत्र के शिखर पर स्वर्ण कलश व स्वर्ण ध्वज स्थापना का कार्यक्रम बीते रविवार को पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

क्षेत्र पर संघस्थ पहुंची जैन साध्वी श्रमणी आर्यिका 105 विकाम्याश्री माता जी के मंगल सानिध्य में यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम क्षेत्र पर अवस्थित मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का अभिषेक-पूजन हुआ। तत्पश्चात जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के निर्वाणोत्सव के अवसर पर स्थानीय जैन धर्मावलंबियों के द्वारा भगवान आदिनाथ के चरणों में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक जैन ने अपनी भक्तिमय गीतों के बीच स्वर्ण कलश व स्वर्ण ध्वज आदि के लिए बोली करवाई। उच्च बोली लगाकर स्थानीय जैन समाज के राजेश जैन ने मंदिर जी के शिखर पर स्वर्ण कलश एवं सदय चंद ने स्वर्ण ध्वज स्थापना का सुअवसर प्राप्त किया, जबकि अशोक कुमार जैन व भाग चंद जैन को शांति धारा, प्रदीप जैन व भाग चंद को क्रमशः प्रथम व द्वितीय निर्वाण लड्डू चढ़ाने का अवसर मिला। इसके साथ ही अभय जैन ने जैन ने जैन ध्वज फहराने की बोली लगाई।

संपूर्ण धार्मिक आयोजन को श्रमणी आर्यिका विकाम्याश्री माता जी के साथ ही संघस्थ आर्यिका विजेताश्री माता जी, आर्यिका विरम्याश्री माता जी, आर्यिका विगुंजनश्री माता जी, क्षुल्लिका विजिताश्री माता जी, क्षुल्लिका विस्मिताश्री माता जी, क्षुल्लिका विरोचनाश्री माता जी एवं क्षुल्लिका विरिजाश्री माता जी पावन सानिध्य व उपस्थित समाज को मंगल आशीर्वाद मिला।

Nawada Jain Temple Team

आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी दीपक जैन की साध्वी संघ ने खूब सराहना की एवं उन्हें व उनके परिवार को मंगल आशीर्वाद दिया, जबकि समाज के अभय जैन व ज्ञान चंद जैन के साथ ही क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन व उप प्रबंधक सोनू जैन ने भी सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में पदम जैन, मनोज जैन, उदय जैन, अंकित जैन, विनोद जैन, सुनील जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, चंदा जैन, मिंटू जैन, अनिता जैन, सुमति देवी जी, रजनी जैन, स्वीटी जैन, श्रद्धा जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, मधु जैन, गीता जैन, लक्की देवी जैन व रीता जैन सहित जैन श्रद्धालुओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।

संघ में सम्मिलित साध्वियों का क्षेत्र पर आहार के बाद संध्या समय भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी के लिए मंगल विहार हुआ।

इसके पूर्व, शनिवार को दीपक जैन एवं अभय जैन सहित अन्य ने कादिरगंज में साध्वी संघ की आगवानी की। तत्पचात रविवार को Digambar Nawada Jain Temple में भगवान आदिनाथ के चरणों मे निर्वाण लड्डू चढ़ाने के बाद जैन श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ साध्वी संघ को श्री गुणावां क्षेत्र पर लाया।

– राजन


Comments

comments