नवागढ़ महोत्सव श्रद्धा-आस्था के साथ संपन्न


ललितपुर। जनपद के महरौनी विकासखंड के नवागढ़ में स्थित प्रागैतिहासिक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र का वार्षिक महोत्सव अरनाथ विधान, निर्वाणोत्सव के साथ पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हो गया है।

मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील संचय ने बताया कि समाज गौरव श्री बाबूलाल जैन मेनवार की अध्यक्षता में, श्री अभय कुमार शर्मा ,खंड विकास अधिकारी महरौनी ,विशिष्ट अतिथि समाज कीर्ति श्रीमती विश्व प्रभा जैन एवं श्रीमती प्रेम सुंदरी के सहयोग से विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह में द्रव्य पुण्यार्जन का सौभाग्य श्री नानक चंद्र, संजय कुमार महेंद्र एंक्लेव दिल्ली को प्राप्त हुआ तथा वात्सल्य भोज का सौभाग्य श्री अनुपम जैन और मीनाक्षी जैन को उनके पिता श्री नरेन्द्रजैन एवं माता श्रीमती रीता जैन की स्मृति के रुप में प्राप्त हुआ। आयोजन प्रातः देवाज्ञा ,गुरु आज्ञा एवं जाप अनुष्ठान के साथ शुभारंभ किया गया , तत्पश्चात दोपहर में श्री शांतिनाथ महामंडल विधान संपन्न हुआ ।

संध्या काल दिगम्बर जैनाचार्य श्री विनिश्चयसागर जी महाराज के प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रांजल सागर एवं प्रमेय सागर का मंगल प्रवेश नवागढ़ क्षेत्र में हुआ। प्रातः मूलनायक भगवान अरनाथ स्वामी के मंगल अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात अरनाथ महामंडल विधान ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैयाजी के निर्देशन में पंडित श्री देवेंद्र कुमार जी, दिनेश कुमार जी के द्वारा संपन्न कराया गया । मध्यान्हकालीन कार्यक्रम में भगवान अरनाथ स्वामी के श्रीचरणों में मोक्ष कल्याणक की पूजन के साथ निर्वाण लाडू समर्पित किया गया । जिसका सौभाग्य दिनेश कोठिया आहार वाले दिल्ली, श्री दयाचंद जैन मेनवार ,तेजीराम पठ्या , अजीत कुमार वैसा,हीरालाल जैन कुम्हेडी ने प्राप्त किया।

मुनिश्री का पाद प्रक्षालन आनंदीलाल लुहर्रा एवं शास्त्र भेंट शिखर चंद्र जैन ने किया। श्री देवेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ASI लाल किला दिल्ली से नवागढ़ क्षेत्र का अनुसन्धान करने आए अनुसंधानकर्ता श्रीमती अर्पिता रंजन एवं श्री प्रणव शर्मा का सम्मान किया गया। मुनि श्री प्रांजल सागर महाराज ने इस अवसर पर अपने प्रवचन में नवागढ़ क्षेत्र को बुंदेलखंड का गौरव बताते हुए कहा क्षेत्र में निरंतर अन्वेषणों से जिन शासन की अभूतपूर्व प्रभावना हो रही है,कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति और पुरातत्व की अमूल्य धरोहर के रूप में नवागढ़ उभर रहा है। मेरा मंगल आशीर्वाद है ,नवागढ़ समिति इसी प्रकार सक्रिय रहकर इस क्षेत्र के विकास एवं उन्नयन में सक्रिय होकर जिन शासन की प्रभावना करें ।

समारोह का संचालन श्री वीर चंद्र जैन नेकोरा ने करते हुए सभी को क्षेत्र की व्यवस्था से अवगत कराया तथा क्षेत्र पर संचालित निशुल्क भोजन शाला के लिए अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत दान के लिए प्रेरणा दी जिसमें सभी ने अपनी शक्ति अनुसार दान देकर पुण्यार्जन किया। क्षेत्रीय समाज की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए अध्यक्ष अधिवक्ता सनत कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया।क्षेत्र पदाधिकारी नरेंद्र सर्राफ,राजकुमार, कपूर चन्द्र डुंडा , अशोक जैन, चंद्रकांत, सुनील मेनवार, सुरेंद्र सोजना, धर्मेश गुड़ा, डॉ भरत ,सोमचंद्र, संजय,उमेश, त्रिशला मंड़ल ककरवाहा आदि ने विशेष योगदान देकर पुण्यार्जन किया।


Comments

comments