जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, 3 वरिष्ठ व विशिष्ठ पत्रकार जैन पत्रकारिता साहित्य पुरस्कारों से सम्मानित


जयपुर। महावीर तपोभूमि उज्जैन में जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन के द्वितीय दिवस रविवार 21 अगस्त को पत्रकारों को संबोधित करते हुए तपोभूमि प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज ने कहा कि पत्रकार के हाथ की कलम बड़ी कीमती है। कलम में बहुत बड़ी ताकत है। पत्रकारिता एक बहुत बड़ा धर्म है, अतः पत्रकारों का यह अधिवेशन आचरण का अधिवेशन है। आपकी लेखनी ऐसा कार्य करें कि जिससे नई दिशा समाज को मिले। हम जो भी लिखें उससे हमें सुख मिले , उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा पत्रकार यदि कोई था तो वह राजा श्रेणिक था। जिसने भगवान महावीर से 60000 प्रश्न पूछे थे।

प्रथम सत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन गणितज्ञ डॉक्टर अनुपम जैन इंदौर ने की। मुख्य अतिथि कमलेश कासलीवाल एवं विशिष्ट अतिथि अशोक जैन संस्थापक अध्यक्ष तपोभूमि उज्जैन एवं सुनील जैन रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पंकज मुकाती ने डिजिटल संसाधनों का पत्रकारिता में उपयोग विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि ज्ञान बटोरिये किन्तु उससे पहले टटोल लीजिए। सोशल मीडिया के भरोसे पत्रकारिता ना करें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बड़जात्या जयपुर द्वारा पढा गया। दोपहर के समापन सत्र की अध्यक्षता प्रदीप जैन रायपुर सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने की, मुख्य अतिथि पारस चैनल के चेयरमैन प्रकाश मोदी रायपुर रहे। स्वागत भाषण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया द्वारा दिया गया।

जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि जैन रत्न ,समाज भूषण श्री राजेंद्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार साप्ताहिक जैन गजट को जिसे प्रतिनिधि के रूप में सुधेश जैन प्रबंध संपादक जैन गजट लखनऊ ने प्राप्त किया। बागड़ गौरव श्री सोहन लाल जी गांधी स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार श्रीमती ममता अनिल गांधी संपादक जैनाचार्य पत्रिका मुंबई को एवं तीर्थ सेवी सेठ श्री पूरन चंद जैन स्मृति साहित्य पत्रकारिता पुरस्कार डॉक्टर सूरज मल जैन बोबरा इंदौर को प्रदान किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, साहित्य, माला साल एवं 11000 रु की पुरस्कार राशि का चैक देकर महासंघ के रमेश जैन तिजारिया, हंसमुख गांधी ,राजेंद्र जैन महावीर , उदयभान जैन, अकलेश जैन, सुनील संचय, दिलीप जैन ,मनीष विद्यार्थी, डॉ प्रगति जैन ,राकेश चपलमन महेंद्र बैराठी संजय बड़जात्या आदि पदाधिकारियों एवं अतिथि तथा समन्वयकों द्वारा सम्मानित किया गया।

संचालन अधिवेशन कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र महावीर सनावद सुनील संचय ललितपुर प्रगति जैन इंदौर ने किया ।
स्वागत भाषण महासंघ के अध्यक्ष रमेश तिजारिया जयपुर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से आए जैन संपादकों पत्रकारों ने अपना अपना परिचय दिया 8 राज्यों के जैन पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शरद जैन महालक्ष्मी चैनल दिल्ली ने भी अपने ओजश्वी विचार रखे । आभार कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हंसमुख गांधी एवं राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन ने किया ।

— उदयभान जैन


Comments

comments