डा. आदित्य जैन का नाम गोल्डन बुक ऑफ र्वल्ड रिकार्ड में दर्ज


राजस्थान  कोटा के बालकवि डा. आदित्य जैन का नाम अमेरिका की गोल्डन बुक ऑफ र्वल्ड रिकार्ड में  ‘यंगेस्ट पोएटिक बायोग्राफी राइटर’ के रूप में दर्ज होने पर प्रदेश सहित पूरे देश से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। मात्र पांच वर्ष की अवस्था से कविताएं लिखने वाले आदित्य जैन ने महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की काव्यात्मक जीवनी ‘प्रणम्य प्रणब दा’ का भी लेखन किया है। वि रिकार्ड में शामिल 183 पृष्ठ की इस पुस्तक में प्रणव दा के जीवन को 9 शीषर्कों में लिखा गया है। पूरी पुस्तक में 1812 पंक्तियां और 5000 शब्दों में लिखी गई हैं।

मात्र 15 वर्ष की अवस्था में लंदन यूनिवर्सिटी से डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाले आदित्य जैन ने तीन काव्यात्मक जीविनियों का लेखन कर एक अनूठा रिकार्ड अपने नाम किया है। इसके पूर्व वे पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की ‘प्रतिभा की प्रतिभा’ और राष्ट्रसंत तरुण सागर जी महाराज की ‘इस युग के तुम महावीर हो’ नामक जीवनी लिख चुके हैं। 2012 में राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले डा. आदित्य जैन सबसे कम उम्र के काव्य लेखने लेखक हैं।


Comments

comments