धर्म नगरी खनियॉधाना मे प्रथम बार आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती ओजस्वी वक्ता परम पूज्य मुनि श्री विशोक सागर जी महाराज एंव परम पूज्य मुनि श्री विघेह सागर जी महाराज का 15 वा वर्षायोग 2017 का सौभाग्य खनियॉधाना को प्राप्त हुआ | मुनि श्री के प्रवेश अपार जनसमूह व जयकारो व गाजे बाजे के वीच श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन बडे मन्दिर मे पहूचा |
मुनि श्री संघ प्रात: 7 बजे कथ्था मील से विहार करते श्री हुऐ मुख्य मार्ग नया बस स्टेण्ड . टेकरी मन्दिर . पुरानी नगरपालिका चौराहा. होते हुऐ श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन बडा मन्दिर पहुचे | जहॉ जगह जगह रास्ते मे श्रावक श्राविकाओ ने मुनि संघ के पग प्रच्छालन व आरती उतार कर आगवानी की |
शुरू हुआ भव्य लवाजमे के साथ जुलूस:-
आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज से दीक्षित सभी साधुओं के मंगल प्रवेश का भव्य जुलूस लवाजमे के साथ शुरू हुआ। जिसमें सबसे आगे श्रावक व बच्चे जैन ध्वज लिये आगे चल रहे थे। उनके पीछे डी.जे जैन भजनों की मधुर स्वर लहरियां बिखेर रहे थे।
जहॉ पर समाज के श्रावक श्राविकाओ द्वारा मुनि संघ के पग प्रच्छालन व आरती उतार कर आगवानी की मुनि श्री के पग प्रच्छालन व आरती की श्रावक श्राविकाओ मे होड लगी हुई थी |
बहा भक्ति रस :-
मंगल प्रवेस शोभायात्रा जुलूस मे शामिल श्राद्धालु जैन धर्म के जयधोष से वातावरण को धर्ममय वना रहेथे| चारो ओर भक्ति रस झलक रहा था|
मंगल प्रवेश के साथ दोपहर 3:30 बजे प्रवचन
12/7/2017. को सुबह 7:00 बजे मुनि श्री के केशलोंच | दोपहर 2 बजे चतुर्मास स्थापना शुध्दी एंव मुनि श्री के प्रवचन |
16/7/2017 को मुनि श्री के प्रवचन दोपहर 2 बजे चतुर्मास महोत्सब मंगल स्थापना एंव मुनि श्री के प्रवचन |
शाम 5 बजे स्नेह भोज |
खनियाधाना पहुँच मार्ग :-
झाँसी से-85 की मी
चंदेरी से- 45 कि मी
मुगांवली से- 100 कि मी
अशोकनगर से- 85 की मी
गुना से – 120 कि मी
ललिलपुर से – 60 कि मी
सभी जगह से खनियाधाना के लिए बस सेवा उपलब्ध है।
निकटतम रेलवे स्टेशन:-
खनियाधाना दिल्ली-बीना रेलवे लाइन पर है
बसई- 45 कि मी
ललितपुर – 60 कि मी
बबीना- 60 कि मी
झाँसी- 85 कि मी
दर्शन कीजिये महाआतिशय कारी मूलनायक श्री 1008 पारसनाथ भगवान् के
आप सभी लोग सपरिवार खनियाधाना पधारे। बाहर से पधारे अतिथियों की स्नेह भोजन और ठहरने की समुचित व्यबस्था है।
निवेदक-सकल दिग.जैन समाज खनियाधाना
- स्वप्निल जैन (लकी ), खनियॉधाना