कड़वे प्रवचन के लिए प्रख्यात जैन मुनि श्री तरुण सागर जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास बुधवार प्रवचन दिये। मुनिश्री के मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने मुनिश्री का भव्य स्वागत किया और उनका पाद पक्षालन कर आरती उतारी। मुनिश्री के प्रवचन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर आहारचर्या की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि मुनिश्री आज उनके निवास स्थाप पर पधारे हैं, जिन्होंने जीवन को अलौकिक करने में अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को दो वर्ष पूरे हो गये हैं और आज मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने अपनी और सरकार तथा प्रदेश की जनता की ओर से मुनिश्री का अभिनंदन किया और अपेक्षा की कि वे आगे भी हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि आज का दिन परम सौभाग्य का है, जिसमें मुनिश्री आज अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रवचन के बाद मुनिश्री की पूरा दुनिया में धूम मच गयी थी और बाद में एक विवाद के चलते, प्रतिक्रिया देने वाले को मुनिश्री की परम्परा के अनुसार क्षमा कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित अन्य मंत्रियों को चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।