प्रभ सागर ने 21 जून से दी आमरण अनशन की चेतावनी

Muni Prabh sagar

जैन मुनि मैत्री प्रभ सागर जी जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए अनशन एवं अभियान चलाते रहते हैं और कत्लखानों को बंद कर मांस के निर्यात पर पाबंदी लगाने की मांग करते रहते हैं। इसी कड़ी में अलनूर फैक्ट्री के खिलाफ प्रभ सागर जी ने अभियान छेड़ने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन को दिये ज्ञापन में कहा कि यदि फैक्ट्री बंद नहीं हुई तो वे 21 जून से शिवचौक पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। मुनि ने अखिल भारतीय मांस निर्यात एवं यांत्रिक कत्लखाना विरोध महासंघ के बैनर तले अलनूर मीट फैक्ट्री और अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को बंद कराने की मांग को लेकर आंलोदन की चेतावनी प्रशासन को दी है। बृहस्पतिवार को कचहरी पहुंच कर जैन मुनि ने डीएम को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि यदि फैक्ट्री बंद नहीं हुई तो वे 21 जून से अनशन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने के दौरान शिवसेना नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, मुकेश त्यागी, आनन्द प्रकाश गोयल और मुकेश शर्मा भी मौजूद थे।


Comments

comments