स्याद्वाद युवा क्लब के सदस्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए हुए सम्मानित


परमपूज्य गुरुदेव राष्ट्रऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से स्याद्वाद युवा क्लब  की स्थापना लगभग 15 वर्ष पूर्व की गई थी। तब से इस क्लब के सदस्य न केवल धार्मिक गतिविधियों जैसे अभिषेक, पूजन, और अन्य संस्कारों में सक्रिय रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। चाहे वह अस्पताल में ज़रूरतमंदों को रक्तदान करना हो, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करना हो, या वस्त्र एवं भोजन वितरण जैसे कार्य हों—स्याद्वाद युवा क्लब के सदस्य हर क्षेत्र में समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इन्हीं कार्यों की सराहना करते हुए SYC Star Award कार्यक्रम का आयोजन 31 दिसंबर को दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती नीरू जैन के उत्कृष्ट मंच संचालन से हुई। इसके पश्चात त्रिलोक तीर्थ धाम के ट्रस्टीगणों का भव्य स्वागत किया गया। समिति के कार्याध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जैन ने स्याद्वाद युवा क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए उनके सामाजिक और धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से पंचकल्याणक के दौरान क्लब द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए कुछ सदस्यों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर त्रिलोकतीर्थ समिति के सदस्यों—श्री प्रवीण जी (मुज़फ्फरनगर), श्री श्यामलाल जी (पश्चिम विहार), श्री अनिल कुमार जी (नॉएडा), श्री जितेंद्र जी (लक्ष्मी नगर), श्री अशोक जी (AGCR), और श्री त्रिलोकचंद जैन—की गरिमामयी उपस्थिति रही।

क्लब की बढ़ती सफलता

स्याद्वाद युवा क्लब के अध्यक्ष शैलेश जी ने बताया कि इस क्लब की शुरुआत मात्र 11 सदस्यों के साथ हुई थी। आज यह संख्या बढ़कर 1200 से अधिक हो चुकी है। क्लब के सदस्य देश के विभिन्न कोनों में सक्रिय हैं, जिनमें दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुरैना, ग्वालियर, शिखरजी, शिवपुरी, राजाखेड़ा, इंदौर, और आगरा सहित कई शहर शामिल हैं। इसके साथ ही, नए सदस्य लगातार क्लब से जुड़ रहे हैं।

विशेषताएं और भविष्य

आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के आशीर्वाद और शैलेश जैन जी के अथक प्रयासों के चलते स्याद्वाद युवा क्लब ने पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई है। इस क्लब की विशेषता यह है कि इसके सदस्य बनने के लिए किसी भी प्रकार का मासिक या वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता। स्याद्वाद युवा क्लब समाज सेवा और धार्मिक गतिविधियों का अनूठा संगम है, जो प्रेरणादायक कार्यों के माध्यम से समाज को नई दिशा दे रहा है।

 


Comments

comments