मेयर सौमिनी जैन ने बेटी की शादी हेतु जमा रुपये किये दान, लिया साधारण तरीके से शादी का फैसला


केरल में पिछले दिनों से आई बाढ़ की भीषण त्रासदी से लाखों-लाखों लोग बेघर हो गये हैं और बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के काल में समा गये। बाढ़ से पूरे राज्य को बहुत भीषण नुकसान हुआ है। ऐसे आपदीय त्रासदी से निपटने के लिए देश ही नहीं पूरे विश्व से सहायता मुहैया करायी जा रही है, वो चाहे किसी भी रूप में हो। राज्य में आई ऐसी भीषण त्रासदी ने कोच्चि की मेयर सौमिनी जैन को अंतर्मन तक झकझोर दिया और उन्होंने ऐसा फैसला लिया जो एक मिसाल है।

कोच्चि की मेयर सौमिनी जैन की बेटी की शादी आज बुधवार को होनी थी किंतु उन्होंने शादी में खर्च की जाने वाली सम्पूर्ण राशि केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देने का फैसला किया और शादी समारोह एक बेहद साधारण तरीके से करने का फैसला लिया। कोच्चि की मेयर सौमिनी जैन ने दिखा दिया कि यदि मन में किसी के प्रति करुणा, दया का भाव है तो उसके आगे कोई बाधा नहीं आ सकती। अतंतय: उन्होंने शादी के लिए जमा की गई पूरी राशि को बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए दान कर दिया। यही नहीं मेयर जैन की बेटी के अलावा मलयालम स्टार राजीव पिल्लई ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी शादी तक स्थगित कर एक मोटी रकम दान में दे दी।

 


Comments

comments