मोबाइल से फैल रही हैं कई विकृतियां : मुनि प्रभात सागर


मोबाइल का अविष्कार लोगों की सुविधा के लिए हुआ था किंतु आज इसका दुरुपयोग हो रहा है, ये बात ललितपुर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहे प्रवचनों के दौरान मुनि प्रभात सागर जी ने कही। आज सबसे ज्यादा झूठ लोग मोबाइल के कारण बोलने लगे हैं। ये बात सही है कि मोबाइल ने एक-दूसरे को पास ला दिया है किंतु इसके कारण हम अपनों से दूर और दूर होता जा रहे हैं। जिसे देखो मोबाइल कर व्यस्त रहता है और 24 घंटे व्यक्ति के पास रहता है। जैन मुनि ने कहा कि आज व्यक्ति के लिए मोबाइल आक्सीजन हो गया है। मोबाइल के बिना व्यक्ति जीवन को अधूरा महसूस करने लगा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि मोबाइल का सही उपयोग किया जाए तो यह टेक्नोलाजी से जोड़ता है, ज्ञान बढ़ाता है, अनेक कायरे को सरल कर सेता है किंतु आज लोग इसका उपयोग नहीं बल्कि दुरुपयोग कर रहे हैं, यही कारण है कि समाज में अनेक विकृतियां फैलती जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को इसका सही उपयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को भी इसके सही उपयोग के बारे में बताना चाहिए ताकि होने वाले दुष्परिणामों से बचा जा सके।


Comments

comments