मौन पूर्वक सिंहनिष्कडित व्रत करने वाले अन्तर्मना आचार्य श्री 108 परम पूज्य प्रसन्न सागर जी महाराज 557 दिनों की मौन साधना करने वाले देश के पहले जैन मुनि संत हैं, जिन्होंने 557 दिनों में सिर्फ 61 दिन आहार लिया। जबकि 496 दिनों तक उपवास पर रहे। लिहाजा उनकी महापारणा को ऐतिहासिक रूप देने की कोशिश हो रही है। बता दें कि 28 जनवरी से 3 फरवरी तक यह कार्यक्रम मधुबन में आयोजित किया गया है। जिसमें 28 एवं 29 जनवरी को योग गुरु बाबा रामदेव इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसे लेकर यहां भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, जहां देश भर से जैन श्रद्धालु, संत मुनि सहित कई हस्तियों का जुटान होगा। इस महामहोत्सव में देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के के अलावा लोकसभा अध्यक्ष, योग गुरु स्वामी रामदेव सहित कई बड़े हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं दूसरी ओर महापारणा महाप्रतिष्ठा महोत्सव की सफलता को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और विधि-व्यवस्था से लेकर मुलभूत सुविधाओं के मद्देनजर तैयारी में जुट गया है।