दिल्ली शाहदरा के मुगलकालीन अतिशयकारी श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, गली जैन मंदिर, छोटा बाजार में श्री 1008 जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे वाषिर्कोत्सव के अवसर पर रत्नमयी चतुर्विशति तीर्थकर महामस्तकाभिषेक का मंगल आयोजन दिनांक 29 मार्च दिन रविवार को होने जा रहा है। रत्नमयी मंगलकारी महामस्तकाभिषेक परमपूज्य श्वेतपिच्छाचार्य 108 श्री विद्यानंद जी महामुनिराज के शिष्य परमपूज्य पट्टाचार्य 108 श्री श्रुतसागर जी महाराज के परम पावन सानिध्य एवं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री के तत्वाधान में सम्पन्न होगा।
दिनांक 29 मार्च को प्रात:कालीन विधि-विधान से पूजा-अर्चना तत्पश्चात आगामी श्रीमहावीर जयंती शोभायात्रा की बोली, उसके पश्चात आचार्यश्री का मंगल आशीर्वाद। जो धर्माम्बलंबी महामस्तकाभिषक करना चाहते हैं, उनके लिए 500/- रुपये की न्यौछावर राशि निर्धारित की गयी है। महामस्तकाभिषेक के बाद 8 लकी ड्रा के द्वारा पुरस्कार निकाले जाएंगे, जिन्हें लकी ड्रा में नाम आने के पश्चात प्रदान किये जाएंगे। सकल दिगम्बर जैन समाज छोटा बाजार, शाहदरा आप सभी धर्माम्बलंबियों को अतिशायकारी श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के महामस्तकाभिषेक के अवसर पर सादर आमंत्रित करता है।