मध्य प्रदेश के अम्बाह नगर में परेड चौराहा स्थित जिनालय में लगातार तीन वर्षो से प्रति रविवार को महामंत्र णमोकार के पाठ का वाचन चल रहा है। ज्ञात रहे कि जैन धर्म में महामंत्र णमोकार का विशेष महत्व है । णमोकार मंत्र को मंत्रों का राजा कहा जाता है । णमोकार मंत्र में पांच पद एवम पैंतीस अक्षर होते हैं। इस मंत्र में किसी व्यक्ति विशेष को नमस्कार नहीं किया गया है, बल्कि इस मंत्र में व्यक्ति के गुणों को नमस्कार किया गया हैं।
नगर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर परेड चौराहा में निरंतर तीन वर्षो प्रत्येक रविवार को महामंत्र का जाप चल रहा है । विश्व शांति जन कल्याण हितार्थ रविवार 10 सितम्बर को प्रातः 07 बजे से 24 घंटे का महामंत्र णमोकार मंत्र का अखंड पाठ रखा गया है जिसका समापन 11 सितम्बर को प्रातः होगा । पाठ के समापन पर सोमवार 11 सितम्बर को णमोकार महामंत्र विधान का आयोजन किया गया है । विधान की समस्त क्रियाएं पंडित मुकेश जैन शास्त्री संपन्न कराएंगे।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी साधर्मी बंधुओं के बात्सलय भोज की व्यवस्था भी रखी गई हैं ।
— मनोज नायक