जालोर में निर्माणाधीन जैन म्यूजियम में आग से 50 करोड़ से अधिक का नुकसान


जालोर। सांचौर नगर स्थित जैन मंदिर में परिसर में निर्माणाधीन म्यूजियम में गत दिवस गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीनमाल से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयत्न किया किंतु आग के भयावय रुप ने कम होने का नाम नहीं लिया और देखते-देखते म्यूजियम का सारा सामान जल कर खाक हो गया।

म्यूजियम में कई प्राचीन अति महत्वपूर्ण धरोहर जलकर खाक हो गई। आग में कुछ मूर्तियों के अलावा लाखों रुपये की धार्मिक धरोहरतथा कई ऐतिहासिक दस्तावेज नष्ट होने का अनुमान है। म्यूजियम में निर्माण कार्य चल रहा था और लगभग 250 मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी शुरुआत में तो कुछ लोगों ने मिलकर आग को बुझा दिया था किंतु कुछ देर बाद पीछे से पुन: आग लग गई और विकराल रुप ले लिया। एक अनुमान के मुताबिक इस आग से म्यूजियम को लगभग 50 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।


Comments

comments