छतरपुर के 200 साल पुराने जैन मंदिर से लाखों की चोरी


छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर मंदिर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गए और प्राचीन मंदिर से भगवान के चांदी के जेवरात एवं दान पेटी से 50 हजार रुपये ले गए। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें चोर आभूषण और दानपेटी से कैश चोरी करते दिख रहा है।

घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह पूजा करने गए लोगों को जब मंदिर के ताले टूटे दिखे तो गांव के लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जानकारी लगते ही डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीओपी राजा राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने 200 साल पुराने जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर मंदिर के गर्भगृह एवं मंदिर के अन्य स्थानों से कीमती सामान के अलावा 50 हजार रुपये ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Comments

comments