मंदारगिरी का दर्शन करने पटना से पहुँचे हाईकोर्ट के न्यायधीश। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश ए.के.जैन, धर्मपत्नी सहित मंदार पहुँचे। उन्होंने पहले मंदारगिरी का रोहण किया जहाँ जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपुज्य की तप, ज्ञान एवं निर्वाण स्थली पर केसरिया वस्त्र पहनकर मस्तकाभिषेक, पुजा-अर्चना किये। पुनः वो बारामति मंदिर का दर्शन करते हुए बौंसी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचकर भक्तिभाव से पुजा-अर्चना किया। जहाँ मंदारगिरी क्षेत्र के प्रबंधको द्वारा उनका मोमेंटो, तिलक, श्री फल आदि से भव्य स्वागत किया गया।
ए.के.जैन जी ने कहा कि यह भूमि जैन धर्म का पावन भूमि है यहाँ आकर हम काफी प्रसन्न है। उन्होंने मंदारगिरी का जायजा भी लिया, उनका कहना है कि मंदारगिरी का विकास तो हो रहा है परंतु इसका विकास और आगे तक हो ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। मालूम हो कि मंदारगिरी में जैन श्रद्धालुओ का आने-जाने का सिलसिला सालों भर जारी रहता है। मौके पर श्री कांत जैन, अखिलेश जैन, उपेंद्र जैन, महेंद्र सहित काफी संख्या में जैन समाज मौजूद थे।
- Pravin Jain