प्रथम श्रुत अवतरण दिवस (श्रुत पंचमी महोत्सव) एवं श्री समयसार कहान शताब्दी वर्ष के अंतर्गत जैनिजम थिंकर संस्थान, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन दिलशाद गार्डन दिल्ली एवं कुंद कुंद कहान परिषद एवं भक्ति पाठशाला खंडवा के संयुक्त प्रयास से ‘जैनिजम जिनश्रुत अध्यात्मिक शिक्षण शिविर (ऑन लाइन) का आयोजन दिनांक 14 जून, 2021 से 22 जून, 2021 तक होगा। यह शिविर बा.ब्र. कं. जतिश जी शास्त्री सनावत एवं पं. विराग जी शास्त्री जबलपुर के दिशा-निर्देशन एवं डा. संजीव जी गोधा, जयपुर एवंपं. जे.पी. दोषी जी मुम्बई के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। शिक्षण शिविर के ध्वजारोहणकर्ता श्री सुभाष, सुशीला, यश जैन परिवार बाहुबली एन्कलेब दिल्ली होंगे। शिविर में देशभर से कई विद्वानगण एक साथ अपना-अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे। उक्त शिविर में भाग लेने वाले धर्माम्बलियों को शिविर में भाग लेने के लिए 10 जून तक रजिस्टर कराना होगा।
कृपया नीचे दी गई लिंक के आधार से अपना परिचय भेजकर अपना नाम शिविर में रजिस्टर करें तथा शिविर का लाभ लेवें।
https://forms.gle/bRiF7qndnj1DXEZj7