छतीसगढ़ के रायपुर शहर में कोरोना महामारी के बीच जैन समाज ने अस्थाई कोविड हास्पिटल बना दिया है, जहां हास्पिटल में तमाम तरह की सुविधाएं भी दी जा रही है। अब राजधानी में एक और स्थाई कोविड हास्पिटल तैयार हो गया है। 10 दिनों की दिन-रात मेहनत से जैनम कोविड हास्पिटल बनकर तैयार है।
इसका शुभारंभ मंगलवार को जैनाचार्य पद्मभूषण विजय रत्न सूरीश्वर के मंगल वचनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आनलाइन सुबह 11 बजे करेंगे। उल्लेखनीय है कि जैन समाज के सहयोग से मात्र 10 दिनों के अल्प समय में एयरपोर्ट के समीप जैनम मानस भवन के नए विंग में शुरू होने जा रहे इस सेंटर में बहुत ही सुविधाएं मुहैया कराई गई है।
सकल जैन समाज के महेंद्र धाड़ीवाल, अनिल पारख ने बताया कि इस हास्पिटल में 100 बिस्तर है। इनमें वेंटिलेटर, आक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नान ए सी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलाजी लैब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवाएं देंगी। क्या ऐसा प्रयास देश के अन्य शहरों में भी किया जा सकता है? विचार कीजिये!